नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम: डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति और खर्च पर उठ रहे कई सवाल
डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे। ट्रंप के दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम को अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की तरह भव्य बनाने की तैयारी हो रही है। 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को टेक्सास इंडिया फोरम ने आयोजित करवाया था। इसी तरह 'नमस्त ट्रंप' समारोह के आयोजक 'डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति' ने किया है, लेकिन इस समिति को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
 

 

डोनाल्ड ट्रंप अभिनंदन समिति और खर्च को लेकर उठ रहे सवाल
कहा जा रहा है कि अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रंप अभिनंदन समिति के बुलावे पर अमेरिकी राष्ट्रपति आ रहे हैं। यह समिति ही मोटेरा स्टेडियम में आयोजन का खर्च उठा रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि प्रोटोकॉल, सिक्योरिटी, सड़क, संसाधन से जुड़े खर्च सरकार उठा रही है, लेकिन मोटेरा स्टेडियम में आयोजन का खर्च डोनाल्ड ट्रंप अभिनंदन समिति उठा रही है।

हालांकि रवीश कुमार समिति के चेयरमैन या अन्य सदस्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। रवीश कुमार के बयान से पहले तक कभी इस समिति के बारे में कोई चर्चा तक नहीं थी। यहां तक कि सरकार ने भी इससे पहले इस समिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसकी न तो कोई वेबसाइट है। न ट्विटर अकाउंट और न ही फेसबुक पेज।
 

समिति के बार में कोई जानकारी नहीं
इंटरनेट पर भी इस समिति के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। यहां तक कि इस समिति का अध्यक्ष कौन है? इसके सदस्य कौन-कौन हैं? इस बारे में भी किसी को नहीं पता। न ही सरकार ने इस बारे में कोई जानकारी दी।
 

कार्यक्रम के निमंत्रण पास एएमसी और कलेक्टर के पास से मिल रहे हैं
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया पहले ही बता चुके हैं कि कार्यक्रम के लिए इन्विटेशन पास अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) या कलेक्टर से ले सकते हैं। अब सवाल यह उठता है कि अगर कार्यक्रम का आयोजक समिति है तो पास एएमसी और कलेक्टर ऑफिस से क्यों मिल रहे हैं?
 

सरकार ने वेबसाइट क्यो बनाई
कार्यक्रम की आयोजक जब समिति है तो वेबसाइट सरकार ने क्यों बनाई। दरअसल 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के लिए जो वेबसाइट namastepresidenttrump.in बनाई गई है उसे गुजरात सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने विकसित किया है। वहीं इस वेबसाइट पर "About Us' का पेज ही नहीं है। इस वेबसाइट के नाम से ट्विटर और फेसबुक पर भी अकाउंट बनाया गया है।


कार्यक्रम निजी समिति का है तो सरकार क्यों कर रही खर्च
अहमदाबाद के नगर निगम से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि सड़कों के सौंदर्यीकरण, साज सज्जा, चौड़ीकरण या दीवार के निर्माण का काम नगर निगम के खर्च पर हुआ है। बताते हैं 30 करोड़ रुपये की लागत से तमाम काम कराए जा चुके हैं। करीब डेढ़ दर्जन सड़कों को सुंदर स्थाई बनाया गया है। नगर निगम ने इसके अलावा अन्य मदों में भी खर्च किया है। कुछ खर्च राज्य सरकार ने भी उठाया है। 
 

मोदी और ट्रंप सभा को करेंगे संबोधित
ट्रंप और मोदी अहमदाबाद में 22 किमी लंबे रोड शो में शामिल होंगे और शहर के मोटेरा इलाके में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में एक सभा को संबोधित करेंगे। अनुमान है कि करीब 1,10,000 से अधिक लोग 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि रोड शो मार्ग को सुरक्षित करने के लिए डीआरडीओ द्वारा विकसित ड्रोन-रोधी प्रणाली का उपयोग करेंगे। ड्रोन-रोधी प्रणाली ने परीक्षण के दौरान आने वाले ड्रोन को बेअसर कर दिया था। जमीन पर पुलिस कर्मियों के अलावा हम अपने जवानों को सड़क के किनारे के घरों की छतों पर भी तैनात करेंगे।