महाभारत सर्किट: 'गंगा' की गोद में दुर्लभ शिवलिंग

धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से गढ़मुक्तेश्वर को कभी देखा ही नहीं गया। यही वजह है कि यहां दुर्लभ शिवलिंग के दर्शन के लिए भी जर्जर सीढ़ियों से गुजरना पड़ता है। जहां गंगा की इतनी महिमा हो, वहां गंगा मंदिर की उपेक्षा बहुत सालती है। करीब 80 सीढ़ियां चढ़कर इस मंदिर में पहुंचते हैं। जहां मां गंगा मूर्त रूप में विराजमान हैं। इसी मंदिर की धरोहर विलक्षण शिवलिंग है।