मुजफ्फरनगर के खतौली में संतरे बेचने वाले विक्रेता ने चालान काटने पर नगर पालिका की टीम के साथ अभद्रता कर दी। विक्रेता ने मौके पर पहुंचे सिपाही और होमगार्ड के साथ भी अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। जिसको लेकर हंगामा हो गया। पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया।
शुक्रवार को जीटी रोड पर सड़क किनारे कोतवाली से कुछ ही दूरी पर टैंपू में संतरे भरकर एक युवक संतरे बेच रहा था। नगर पालिका की टीम वहां पहुंची। टीम ने संतरा विक्रेता का चालान काट दिया। चालान काटने को लेकर संतरे विक्रेता ने पालिका टीम के साथ अभद्रता कर दी।